12वी के बाद करियर विकलप।
अगर आप 12वी कक्षा के छात्र है तो आप के दिमाग मे भी यह सवाल आता होगा की 12वी के रिजलट के बाद कया करना है ? किस स्ट्रीम मे जाना है । अधिक छात्र 12वी मे ही तय कर लेते है कि उन्हे आगे कया करना है ? 12वी के छात्रो क लिए यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है कि वह सही कोरस को चुने क्योकि इस फैसले पर उनका पुरा करियर टिका होता है। अगर वो गलत स्ट्रीम चुन लेते है तो उसका असर उनके भविष्य पर पडता है और उनका समय भी बर्बाद होता है। आइये देखे करियर विकलप ।
इंजीनियरिंगः 12वी के बाद ज्यादा मांग वाला कोर्स है इंजीनियरिंग। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिसाब विष्य के साथ 12वी पास करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। वैसे तो भारत के बडे इंजीनियरिंग काॅलेजो मे दाखिला लेने के लिए पर्वेश परीक्षा ली जाती है । इस मे सबसे पर्सिध्द दाखिला परीक्षा ( जे .ई.ई ) है।
मकैनीकल, इलेक्टि्रकल, कंप्यूटर विज्ञान, कुछ पसंदीदा इंजीनियरिंग स्ट्रीमस है। नैनो टेक्नेलाॅजी, टेक्सटाइल, पेट्रोकेमिकल्स कोरस भी इस स्ट्रीम अधीन आते है।
मेडिकल विज्ञान : इंजीनियरिंग के बाद, विज्ञान स्ट्रीम के छात्रो स्ट्रीमके लिए दूसरा पसंदीदा बदल मेडिकल होता है। अगर आप डाॅकटर बनना चाहते है तो आप को मेडिकल स्ट्रीम ही चुने। आज कल फामेर्सी मे गरेजुएशन मेडिकल छात्रो मे एक बहुत ही पर्सिध्द पढाई है। इस अधीन उने यह सिखया जाता है कि दवा कैसे बनाई जाती है, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विष्य के साथ पास करने वाले छात्र एमबीबीएस समेत मेडिकल विज्ञान के साथ जुडी अन्य पढाई की चोन कर सकते है। गरेजुएशन के बाद छात्रो के लिए करियर मे अधिक मौके रहे है।
No comments:
Post a Comment